Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 8 नवंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है। मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 8 नवंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 8 नवंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई


वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले पर गुरुवार को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। यह मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में है। इस मामले में अदालत ने आदेश के लिए 8 नवंबर की तारीख नियत कर दी है। 

भगवान आदि विश्वेश्वर के विराजमान का मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर आज यानि शुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र प्रसाद पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला आना था। लेकिन अब मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।   

बता दें कि इस मामले पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस 15 अक्तूबर को हुई थी। बहस के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अक्तूबर यानि आज की नियत की थी।  कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

पिछली सुनवाई में अदालत में लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के नेक्स्ट फ्रेंड किरन सिंह की तरफ से मानबहादुर सिंह, शिवम गौड़ और अनुपम द्विवेदी ने दलीलें पेश की थी।










संबंधित समाचार