Varanasi Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद का मामला, वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती, सर्वे पर रोक की मांग

डीएन ब्यूरो

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर करके सर्वे पर तत्काल रोक की मांग की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर कल गुरूवार को आये फैसले के बाद यह मामला अगले ही दिन आज   शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। देश की शार्ष अदालत में वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की है, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर तत्काल रोक की मांग की गई है। 

अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया है। लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोर्ट आदेश समेत सभी कागजातों और दस्तावेजों को देखकर ही आगे फैसला लिया जायेगा। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर वाराणसी कोर्ट ने गुरूवार को अहम फैसला सुनाया। कोर्ट के इस फैसले में साफ किया कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे नहीं रोका जायेगा। सर्वे के लिए नियुक्त एडवोकेट भी नहीं हटाये जाएंगे। मस्जिद के तहखाने का भी सर्वे करने को कहा गया है। कोर्ट ने सर्वे की अगली रिपोर्ट 17 मई को देने का आदेश दिया है।










संबंधित समाचार