Gurugram: करंट लगने से तीन मजदूर झुलसे, एक की मौत,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम के एक गांव में सोलर लाइट का खंभा लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

करंट लगने से तीन मजदूर झुलसे
करंट लगने से तीन मजदूर झुलसे


गुरुग्राम: गुरुग्राम के एक गांव में सोलर लाइट का खंभा लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने चरखी दादरी जिले के रहने वाले पीड़ित सूरज की ओर से दायर शिकायत के हवाले से बताया कि ठेकेदार सुधीर ने उससे समरथला गांव में सोलर लाइट का एक खंभा लगाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें | बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की हरियाणा में मौत, 20 लोग घायल, जानिये इस हादसे के बारे में

शिकायत के मुताबिक, सूरज दो अन्य मजदूरों-मोनू और जीतू के साथ कंधे पर खंभा लादकर ले जा रहा था, तभी तीनों को अचानक बिजली का जबरदस्त झटका लगा, जिससे वे पांच फुट की दूरी पर जा गिरे।

सूरज ने शिकायत में आरोप लगाया, “घटना में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मैंने ठेकेदार से पहले भी कई बार काम के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी।”

यह भी पढ़ें | कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट, तीन मजदूरों की जलकर मौत, दो झुलसे

पुलिस के अनुसार, सुधीर के खिलाफ सोहना थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार