कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट, तीन मजदूरों की जलकर मौत, दो झुलसे

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिश्रण मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आ कर तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट
कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट


जांजगीर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिश्रण मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आ कर तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना शनिवार शाम को खमरिया गांव में हुई जब ये मजदूर काम खत्म करने के बाद मिश्रण मशीन को कहीं और ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘मशीन से, बिजली का एक हाईटेंशन तार छू गया जिससे उसमें करंट आ गया। इस घटना में पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया और दो का इलाज हो रहा है।’’

अधिकारी के अनुसार, यह सड़क निर्माण कार्य खमरिया गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।

सक्ती को जांजगीर-चांपा से अलग कर पिछले साल नया जिला बनाया गया था।










संबंधित समाचार