छत्तीसगढ में भीषण सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, दो गंभीर

डीएन संवाददाता

छत्तीसगढ की सीमा से लगे अल्लूरी जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोंगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह परिवार एक जवान का अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रक ने मारी बोलेरो को टक्कर, 8 लोगों की मौत
ट्रक ने मारी बोलेरो को टक्कर, 8 लोगों की मौत


जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार बना परिवार मंगलवार को एक जवान के अस्थि विसर्जन के बाद अपने घर लौट रहा था। बोलेरो सवार 10 लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मारी। भीषण दुर्घटना में एक परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आठ लोगों की मौत के चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

यह हादसा छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले में हुआ। यहां 15 नवम्बर को कोंडागांव में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी सर्विस राईफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। यह परिवार उक्त आरक्षक का अस्थि विसर्जन कर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान यह भीषण दुर्घटना घटी और हादसे में परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नेशनल हाईवे 30 पर बोड्डूगुड़म के पास विपरीत दिशा से आ रहो एक ट्रक ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मारी। इससे बोलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं अन्य चार लोगों को गंभीर अवस्था में भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। दो घायलों का इलाज जारी है।

जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेख चंद जैन ने भीषण सड़क हादसे में हुए मृतक परिवार के बीच जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की। उन्होंने मृतकों की काठी उठाया और परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही। इस भीषण दुर्घटना के चलते क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। 

तेलंगाना पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।










संबंधित समाचार