तेलंगाना में भूमि विवाद को लेकर झड़प में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के एक गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हैदराबाद: तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के एक गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के रेबेना मंडल के जक्कुलापल्ली गांव में एक खेत में हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों समूह के लगभग आठ-दस लोग आपस में भिड़ गए और कथित तौर पर सभी ने एक-दूसरे पर डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Telangana: तेलंगाना में कोहरमा, ई-बाइक शोरुम में भीषण आग, आठ लोगों की जलकर मौत
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “भूमि विवाद के कारण दो समूहों (दो परिवारों के) के कुछ सदस्यों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।”
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने गांव का दौरा किया और मामला दर्ज कर लिया । मामले में आगे जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ में भीषण सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, दो गंभीर