गुजरात में 154 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, जानिये क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह

डीएन ब्यूरो

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में 154 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में 154 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह को भी संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा (लोकसभा) क्षेत्र गांधीनगर वहां से मेरे सांसद बनने से पहले ही विकसित हो चुका था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि हमें हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करना होगा।’’

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी 27 जुलाई को जाएंगे गुजरात के दो दिन के दौरे पर, जानिये उनका पूरा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है।

अहमदाबाद के संथाल में एक नया फ्लाईओवर उन परियोजनाओं में शामिल है, जिसका उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया।

इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सौराष्ट्र और भावनगर बाईपास की ओर जाने वाले वाहनों के कारण संथाल में समस्याएं थीं। इसके अलावा, शहर में यातायात बहुत ज्यादा है। इसलिए संथाल में फ्लाईओवर का निर्माण इन समस्याओं का समाधान करेगा।’’

यह भी पढ़ें | Gujarat: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

शाह ने कार्यक्रम के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ‘स्मार्ट स्कूल’ और दो उद्यानों का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और एएमसी और एयूडीए के अधिकारी भी मौजूद थे।

 










संबंधित समाचार