महराजगंज: डीजे बंद कराने गए दूल्हे के फूफा को घरातियों ने जमकर कुटा, 7 के खिलाफ एफआईआर

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के निचलौल थाने के एक गांव मे बारात आए दूल्हे के फूफा समेत कई लोगो की इसलिए जमकर कुटाई कर दी क्योंकि वह लोग डीजे बंद कराने गए थे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला

निचलौल थाने का फोटो ( फाइल )
निचलौल थाने का फोटो ( फाइल )


निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाने के ओबरी गांव मे चौक बाजार से बारात गई थी इस दौरान बारात आए बारातियों का अनोखी खातिरदारी घरातियों ने की जिससे शादी यादगार बन गई।

मामला यूं है कि चौक बाजार निवासी छोटे लाल पुत्र कतवारु अपने लड़के की बारात लेकर निचलौल के ओबरी गांव मे गए थे।

शादी के वक्त लगभग 1.30 बजे रात को दूल्हे के फूफा डीजे बंद कराने पहुंचे क्योंकि शादी के समय आवाज सुनाई नहीं दे रहा था तब तक डीजे की धुन पर नाच रहे घरातियों ने विरोध करते हुए दूल्हे के फूफा समेत कई लोगो की जमकर कुटाई कर डाली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।










संबंधित समाचार