Power Industry: गोयल ने बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

डीएन ब्यूरो

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने और उस दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल


नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने और उस दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।

इस क्षेत्र ने 10 अरब डॉलर का निर्यात किया है और अगले पांच साल में इसे बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है।

गोयल ने बिजली उद्योग के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं और साथ ही दुखी भी हूं। ‘ये दिल मांगे मोर’... बिजली उद्योग भारत को विश्वस्तर पर गौरवान्वित करता है। वक्त आ गया है कि दुनिया हमारा मंच बन जाए। हमें केवल विकासशील देशों में नहीं, बल्कि दुनिया के विकसित हिस्से में भी प्रदर्शन करना है।’’

यह भी पढ़ें | भारत और यूएई के केंद्रीय बैंकों के बीच बातचीत को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट

उन्होंने उद्योग जगत को अन्य देशों के साथ यूरोप और अमेरिका में प्रदर्शनियां आयोजित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सीधे बड़े बाजारों में जाना चाहिए और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति तथा विश्वस्तरीय गुणवत्ता मानकों का प्रदर्शन करना चाहिए... हमें दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि भारत उनकी सभी ऊर्जा जरूरतों में एक भरोसेमंद भागीदार हो सकता है।’’

गोयल ने उद्योग से उत्पाद की गुणवत्ता पर खासतौर से ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें | सरकार ने पंजीकृत तंबाकू उत्पादकों को अतिरिक्त फसल की बिक्री की अनुमति दी

भाषा पाण्डेय अजय

अजय










संबंधित समाचार