कानपुर एनकाउंटर में नया मोड़, शातिर अपराधी विकास दुबे के लखनऊ घर में मिली सरकारी कार, कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस

डीएन संवाददाता

कानपुर में यूपी के 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले खुंखार अपराधी विकास दुबे के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। इस अपराधी के लखनऊ स्थित घर से एक सरकारी कार बरामद की गयी। पुलिस ने विकास दुबे और बरामद सरकारी कार के कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है।

विकास दुबे के कानपुर घर में तोड़ दी गयी गाड़ियां
विकास दुबे के कानपुर घर में तोड़ दी गयी गाड़ियां


लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे की यूपी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर से एक सरकारी एम्बस्डर कार (नंबर- UP 32 8 G 0156) बरामद की गयी है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर विकास दुबे और सरकारी कार के कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है।

मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर से सरकारी कार मिलने से इस मामले में कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है। सरकारी कार और विकास दुबे के कनेक्शन को लेकर पुलिस भी कुछ साफ नहीं कर सकी है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: कानुपर पुलिस पर फायरिंग से पहले विकरु गांव की काटी गयी बिजली, मोस्ट वांटेड विकास को लाखों की रंगदारी

ये भी कायस लगाये जा रहे हैं कि संभवत अपराधी विकास दुबे ने ये कार किसी निलामी के जरिये हासिल की हो। इसके अलावा और भी कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है। अब जबकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि विकास दुबे और सरकारी कार का कनेक्शन का सच क्या है।

इससे पहले आज राज्य के 8 पुलिस कर्मियों के हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के कानपुर स्थित बिकरु गांव का किलेनुमा घर यूपी पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। जेसीबी मशीन से इस अपराधी की सभी लग्जरी और बड़ी-छोटी गाड़ियों को भी कुचलकर नेस्तनाबूद कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | कानपुर LIVE: मोस्ट वांटेड विकास दूबे का किलेनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त, JCB मशीन से गाड़ियां भी कबाड़ में तब्दील










संबंधित समाचार