Gorakhpur: धर्मेंद्र निषाद हत्याकांड के विरोध में सड़क जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में हुए धर्मेंद्र निषाद हत्याकांड को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने देवरिया बाईपास मार्ग पर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में हुए धर्मेंद्र निषाद हत्याकांड को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने देवरिया बाईपास मार्ग जाम कर दिया। मृतक धर्मेंद्र निषाद के परिजन प्रशासन से मुआवजे और न्याय की मांग कर रहे हैं। घटना के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रामगढ़ताल क्षेत्र के गुलरिहा के बरगदही में शनिवार रात तेरहवीं के भोज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर और पूर्व बीडीसी सदस्य को उचित सम्मान न मिलने पर विवाद हो गया। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर साले-बहनोई पर हमला किया। हमलावर ने मफलर में ईंट-पत्थर भरकर धर्मेंद्र निषाद के सिर पर तीन बार वार किया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई।

परिजनों का विरोध और प्रदर्शन

यह भी पढ़ें | UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला

सोमवार सुबह धर्मेंद्र के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सैकड़ों की संख्या में देवरिया बाईपास मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुआवजे और न्याय की मांग की। प्रदर्शन के चलते पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन घंटे की कड़ी कोशिशों और आश्वासनों के बाद भी मार्ग पूरी तरह खुला नहीं था।

पुलिस की कार्रवाई

रामगढ़ताल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और जांच जारी है।

इलाके में तनाव का माहौल

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

हत्याकांड और विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव है। स्थानीय लोग प्रशासन से शीघ्र न्याय और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, प्रदर्शन जारी रहेगा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार