एसओजी गोरखपुर को बड़ी सफलता, इनामिया गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोरखपुर में इनामिया गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर विनय यादव उर्फ विनोद यादव उर्फ बिन्नी यादव को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त विनय यादव उर्फ विनोद यादव उर्फ बिन्नी यादव, पुत्र छोटेलाल यादव, निवासी जंगल सिकरी बाबू साहब का टोला, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जानिये क्या हुआ बरामद
गिरफ्तारी अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। एसओजी प्रभारी सूरज सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधी को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: हत्या के प्रयास के आरोप में तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार