Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, दो पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें बेकाबू होती जा रही है। अब सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में काम से घर वापस लौट रही एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर के शाहपुर थाने में मामला दर्ज (फाइल फोटो)
गोरखपुर के शाहपुर थाने में मामला दर्ज (फाइल फोटो)


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायत के बावजूद भी मामला दर्ज और कार्रवाई न करने पर दोषी चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पीड़िता का चेहरा दिखाते हुए वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग लड़की ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती है। पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब  मंगलवार देर रात वह काम के बाद अपने घर लौट रही थी। पादरी बाजार क्षेत्र से रात 10:30 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया। घर लौटते समय पीड़िता के साथ उसकी दो सहेलियां भी थीं, जो बोलियां कॉलोनी के पास उसे छोड़कर अपने चली गईं। पीड़िता लड़की पैदल अपने घर के लिए निकल पड़ी थी, तभी बाइक सवार युवक वहां पर पहुंचे और उन्होंने लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद में पीड़ित लड़की को छोड़ दिया गया। पीड़िता ने खुद थाने जाकर उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने इस मामले पर को गंभीरता नहीं दिखाई।

शिकायत दर्ज न होने पर लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसे तीन लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़िता के बयान के आधार पर शाहपुर थाने में धारा 342, 376 डी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित लड़की का मेडिकल परीक्षण कराते हुए 164 का बयान जल्द ही दर्ज कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के बांदा में नाबालिग लड़की संग 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बेसुध हाल में मिली पीड़िता, तीन गिरफ्तार

महिला थाना प्रभारी और पुलिस टीम के साथ डीआईजी, एसएसपी ने खुद घटना पर तुरंत संज्ञान लिया औऱ मामले में लापरवाही बरतने को पर चौकी प्रभारी हड़हावा फाटक और सिपाही धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया। घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। साथ ही पीड़िता का चेहरा दिखाते हुए वीडियो वायरल करने वाले तीन व्यक्तियों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।










संबंधित समाचार