Gorakhpur News: कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी, मामले में पुलिस ने एक पुरुष-महिला को किया गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी में एक महिला और एक पुलिस को गिरफ्तार किया है। बाकि जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: थाना कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी कर ऋण प्राप्त करने के मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर दूसरे व्यक्ति की बीमा पॉलिसी का विवरण बैंक में प्रस्तुत कर फर्जी तरीके से लोन पास कराने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वांछित अभियुक्त अर्जुन प्रसाद और अभियुक्ता आशा देवी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा, लाखों की लूट; महिला समेत दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, 6 नवंबर 2023 को अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से ऋण प्राप्त करने हेतु दूसरे व्यक्ति की बीमा पॉलिसी का विवरण बैंक में देने और लोन पास कराने का मामला सामने आया था।
इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमे गिरफ्तार अभियुक्त गढ़ अर्जुन प्रसाद पुत्र हंसा प्रसाद, निवासी हुमायूँपुर उत्तरी, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर, आशा देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद, निवासी हुमायूँपुर उत्तरी, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर ,अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 373/2023 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी भादवि में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. वरिष्ठ उ0नि0 शिवराज सिंह – थाना कोतवाली
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार राय- थाना कोतवाली
3. उ0नि0 राहुल यादव – थाना कोतवाली
4. उ0नि0 आकाश सिंह – थाना कोतवाली
5. म0उ0नि0 संध्या मौर्या- थाना कोतवाली
6. कांस्टेबल मन्नू गौड़ – थाना कोतवाली
7. कांस्टेबल अविनाश कुमार यादव- थाना कोतवाली शामिल थे।
गोरखपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।