Gorakhpur Accident: गोरखपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार इंजीनियर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार लोडेड ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रैक्टर और बाइक की भीषण भिड़ंत
ट्रैक्टर और बाइक की भीषण भिड़ंत


खजनी: गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार और डोडो के बीच बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित तेज रफ्तार लोडेड ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की पहचान शशिकांत प्रभा मौर्य के रूप में हुई है, जो खजनी क्षेत्र के उसवा बाबू में बन रहे कस्तूरबा गांधी भवन के इंजीनियर हैं। घटना के समय वह अपने घर लौट रहे थे।

घटना पर बोले चश्मदीद 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur में चलाया गया 'एक दिन एक चौराहा' अभियान, जानें इसका उद्देश्य

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने केवल ट्रैक्टर जब्त किया है, जबकि लोडेड ट्रॉली को छोड़ दिया गया।

पुलिस का बयान

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलराम पांडेय ने ट्रैक्टर बरामदगी के दावों को खारिज किया है। इससे स्थानीय लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस बरामद गाड़ी को लेकर क्यों स्पष्टता नहीं दिखा रही है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

फिलहाल, गंभीर रूप से घायल शशिकांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी बांसगांव में अधिवक्ता हैं। घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है, और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।










संबंधित समाचार