Gorakhpur News: गोरखपुर में लूट के तीन आरोपियों को जानिये पुलिस ने कैसे दबोचा
गोरखपुर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक यादव, मनोज यादव और राहुल यादव हैं। तीनों आरोपी रामपुर, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 352 और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: मोबाइल छिनैती में वांछित आरोपी को इस तरह सिखाया गया सबक
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वादी मुकदमा की पल्सर मोटरसाइकिल लूटी थी। पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुपेन्द्र कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक प्रभात सिंह, उपनिरीक्षक बैजनाथ बिन्द, उपनिरीक्षक अतुल राय, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक चौधरी सतेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल राहुल यादव और कांस्टेबल अवधेश बिन्द शामिल थे।