श्री खाटूश्यामजी के भक्तों के लिये बड़ी खुशखबरी, अब बाबा के दर्शन के लिए नहीं करनी होगी धक्का-मुक्की
श्री खाटूश्यामजी के भक्तों के लिये एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिए धक्का-मुक्की नहीं करनी होगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: श्री खाटूश्यामजी के भक्तों के लिये एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिए धक्का-मुक्की नहीं करनी होगी। दरअसल, तीन महीने पहले हुए हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि, श्री खाटूश्यामजी के दर्शन मार्ग का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत रास्ते से आने वाले कई अवैध मकान, दुकान और धर्मशालाओं को तोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें |
सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मंदिर कमेटी और प्रशासन का दावा है की मंदिर में एक घंटे में 70 हजार तक और एक दिन मै 15 लाख लोग आराम से दर्शन कर सकेंगे। यह देश का पहला मंदिर होगा जहां भक्त 16 कतार में दर्शन के लिए मंदिर जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर बाबा धर्मे धाम मंदिर में लगा मेला
भक्तों की राह आसान करने के लिये 200 से अधिक मजदूर दिन रात काम में लगे हुए है। मंदिर कमेटी ट्रस्टी ने मंदिर के प्रवेश द्वार को 75 फीट कर टिनसेड लगाने और दर्शनों की सीधी 16 लाइन बनाने के निर्देश दिए है। वहीं लामियां तिराहे पर बने लखदातार मैदान पर टिनसेड लगाकर स्थाई जिगजैग और मुख्य स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाये जायगे।
अभी मंदिर बंद है लेकिन इस साल दिसंबर में मंदिर के कपट खुल सकते है। खाटू के रोड को भी पालिका चमकाने में लगी हुई है। खाटू के निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार से 4 करोड़ रूपए मिले है।