गोंडा: डीएम ने दो टूक शब्दों में खनन व भू-माफियाओं को दी चेतावनी.. होगी कड़ी कार्यवाही

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जहां जिले वासियों के आपसी भाईचारे के साथ रहने की तारीफ की वहीं उन्होंने खनन, भूमाफियों समेत तमाम तरह के अराजत तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी। पूरी खबर..

कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी


गोंडा: जिले के गांधी पार्क प्रांगण में नगर पालिका द्वारा परम्परागत तरीके से आयोजित ईद मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जाहं जनता को बधाई दी वहीं उन्होंने खनन, भूमि माफियाओं व अन्य अराजक तत्वों को दो टूक शब्दों में कड़ी  चेतावनी भी दी। डीएम ने कहा कि अगर अराजक तत्व शीघ्र नहीं सुधरे तो प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।  

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

 

जिलाधिकारी ने ईद मिलन समागोह को संबोधित करते हुए कहा कि गोण्डा के बारे में जैसा उन्होंने सुना था, देखने में उसके विपरीत मिला। डीएम ने कहा कि यहां के लोगों में बहुत भाईचारा है, सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहकर समाज में बड़ी ज़िम्मेदारी निभा रहे है।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि वे शीघ्र ही सभासदों संग जिले के सभी सत्ताईस वार्डों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखेंगे। डीएम ने नगर को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, वृक्षारोपण समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस कराने का वायदा करते हुये सभी को ईद की बधाई दीl  

पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने शहर के अमन और चैन के लिये स्वयं उत्तरदायी होना पड़ेगाl उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा सभी नागरिकों की सेवा के लिये प्रत्येक क्षण मुस्तैद हैl 

कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, तुलसीदास राय चन्दानी, रघुराज प्रसाद उपाध्याय, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित कियाl कार्यक्रम का संचालनअधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने किया।  पालिकाध्यक्ष उज़्मा राशिद ने ईद की बधाई देते हुये आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता, पत्रकार, व्यापारी और तमाम राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहींl 
 










संबंधित समाचार