Agra: युवती ने बीच सड़क उतारे कपड़े, बेशर्म लोग बनाते रहे वीडियो

डीएन ब्यूरो

यूपी के आगरा में एक युवती ने एक छात्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुये खुद कपड़े उतारने शुरू कर दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

युवती ने छात्र पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
युवती ने छात्र पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


आगरा: न्यू आगरा क्षेत्र में लखनऊ (Lucknow) की युवती आगरा में इंजीनियरिंग कर रही है। युवती ने एक सीनियर छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद से वह अवसाद में है। रविवार को युवती खुद ही अपने कपड़े उतारने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवती डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Bhimrao Ambedkar University) के एक कैंपस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। बीते 11 अगस्त को थाना सिकंदरा (Sikandara) में शिकायत कर पीड़िता ने कहा कि सीनियर रहे शिवांश (Shivansh) ने कार में बैठाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। 

यह भी पढ़ें | Agra: तीन दिन तक बीवी के शव के साथ सोता रहा पति, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

दो युवतियों ने संभाला
3 दिन से युवती दयालबाग पुलिस चौकी (Dayalbagh Police Chowki) के चक्कर काट रही थी। बीते रविवार को 10 बजे भी वह चौकी गई। उसने कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बाद में मऊ रोड (Mau Road) पर आने के बाद वह चाय की दुकान के बाहर कपड़े उतारने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान दो युवतियां आईं और उन्होंने उसे संभाला।
 
युवती को भेजा जाएगा नारी निकेतन
एसीपी (ACP) ने बताया कि युवती अवसाद में है। उसे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। युवती का उपचार चल रहा है। ठीक होने पर उसे नारी निकेतन भेजा जाएगा।
 
प्राथमिक जांच में घटना की पुष्टि नहीं हुई 
सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि केस दर्ज है। आरोपी शिवांश ने हाल ही में आईआईटी जम्मू में प्रवेश लिया है। युवती ने जिस दिन की घटना बताई है उस दिन आरोपी की लोकेशन जम्मू की है। प्राथमिक जांच में घटना की पुष्टि नहीं हुई है। साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Agra: आगरा-हाथरस मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत










संबंधित समाचार