Site icon Hindi Dynamite News

ज्यादा खूबसूरत थी Delhi की प्रीति, इसलिए देनी पड़ी जान, पढ़िए भाई संग प्रेम विवाह से मौत तक का सफर

एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप भी परेशान हो जाओगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ज्यादा खूबसूरत थी Delhi की प्रीति, इसलिए देनी पड़ी जान, पढ़िए भाई संग प्रेम विवाह से मौत तक का सफर

नई दिल्ली: डाबड़ी इलाके में 18 वर्षीय युवती प्रीति कुशवाहा ने प्रेम विवाह के बाद पैदा हुए तनावों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पति द्वारा बातचीत बंद करने और फोन ब्लॉक किए जाने को आत्महत्या की वजह बताया। परिजनों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

प्रेम विवाह से छिपे रिश्ते तक

प्रीति के परिजनों को उसकी शादी के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। मौत के बाद उसकी सहेली द्वारा भेजे गए कुछ स्क्रीनशॉट्स और तस्वीरों से खुलासा हुआ कि प्रीति ने अपने दूर के चचेरे भाई राजेश (बदला हुआ नाम) से छिपकर विवाह किया था। एक फोटो में प्रीति की मांग में राजेश सिंदूर भरते हुए नजर आ रहा है।

सुंदरता से शुरू हुआ विवाद

शादी के कुछ समय बाद प्रीति और राजेश के बीच विवाद शुरू हो गया था। राजेश उस पर शक करता था और उसकी सुंदरता को लेकर असुरक्षा महसूस करता था। प्रीति ने राजेश को भरोसा दिलाने के लिए अपने लंबे बाल तक कटवा दिए, लेकिन स्थिति नहीं बदली। अंततः राजेश ने प्रीति का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।

घर में अकेलेपन के दौरान मौत को गले लगाया

घटना 23 मार्च की है। उस दिन प्रीति के माता-पिता और भाई-बहन घर से बाहर गए हुए थे। अकेलेपन के दौरान प्रीति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार लौटकर आया और दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ। भाई सीढ़ी से ऊपर चढ़कर कमरे में गया तो प्रीति फंदे पर लटकी मिली। उसे तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वीडियो में बयां किया दर्द

प्रीति की बहन ने जब मोबाइल फिंगरप्रिंट से खोला तो उसमें एक वीडियो मिला जिसमें प्रीति ने आत्महत्या करने से पहले अपना दर्द बयां किया था। उसने आखिरी बार राजेश को फोन किया था, लेकिन कॉल ब्लॉक होने के कारण वह बात नहीं कर सकी। उसने एक अंतिम संदेश भेजा था कि "बस एक बार कॉल उठा लो।"

मां का सवाल- कब मिलेगा इंसाफ?

मृतका की मां अनीता कुशवाहा का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके पास बेटी की आत्महत्या का वीडियो, चैट मैसेज और शादी के फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। अनीता ने सवाल उठाया कि "मेरी बेटी को इंसाफ कब मिलेगा?"

पुलिस का बयान

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि डीडीयू अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Exit mobile version