इन तरीकों को अपनाकर आप रोक सकते हैं हिचकी

डीएन संवाददाता

आमतौर पर कई लोगों को हिचकी आ जाती है। कई बार तो इसे रोकने के सारे उपाय भी कोई काम नहीं करते। इस रिपोर्ट में हम आपको हिचकी रोकने के उपाय बताने जा रहें है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन तरीकों को अपनाकर हिचकी रोक सकते हैं।

चीनी

हिचकी आने पर तुरंत एक चम्मच चीनी का सेवन करें। इससे थोड़ी देर में ही हिचकी आना बंद हो जाएगी।

नींबू और शहद

हिचकी आने पर एक चम्मच नींबू का ताजा रस लें और इसमें एक चम्मच शहद डालें। दोनों को मिलाएं पीएं। ऐसा करने से भी हिचकी बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: ज्यादा चिकन खाने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान..

नमक पानी

थोड़े से नमक को पानी में मिलाकर एक या दो घूंट पीएं। इससे हिचकी की समस्या में तुरंत आराम मिलेगा।

टमाटर

हिचकी आने पर तुरंत टमाटर को धो कर दांतों से काट कर खाएं हिचकी ठीक हो जाएगी।










संबंधित समाचार