पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर अस्पताल में भर्ती

डीएन संवाददाता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश शुक्रवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें न्यूमोनिया हो गया है। बुश परिवार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बुश (92) को लगातार हो रही खांसी की वजह से शुक्रवार को हॉस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश (फ़ाइल फ़ोटो)
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश (फ़ाइल फ़ोटो)


वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश शुक्रवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें न्यूमोनिया हो गया है। बुश परिवार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बुश (92) को लगातार हो रही खांसी की वजह से शुक्रवार को हॉस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें न्यूमोनिया है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने सीआईए को दिया ड्रोन हमलों का अधिकार

प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

गौरतलब है कि बुश सीनियर को जनवरी में भी श्वास लेने में दिक्कतों की वजह से हॉस्टन मेथोटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: एनडी तिवारी की तबीयत खराब, हालचाल जानने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, एक दूसरे को देखकर दोनों हुए भावुक

बुश सीनियर का जन्म 1924 में हुआ था और वह देश के 41वें राष्ट्रपति थे। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार