गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति भी जब्त
गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अवैध संपत्ति को जब्त कर दिया। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए गैंगस्टर रविंद्र निषाद की करीब 2 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई थाना राजघाट पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की, जो संगठित अपराध पर नकेल कसने के अभियान का हिस्सा है।
पुलिस के अनुसार रविंद्र निषाद ने यह संपत्ति लूट और धोखाधड़ी के जरिए अर्जित की थी।
गैंगस्टर के नाम दर्ज थी संपत्ति
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश के निर्देश पर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने थाना राजघाट और तिवारीपुर पुलिस के साथ मिलकर चकरा मोहल्ला, थाना राजघाट स्थित एक मकान को जब्त किया। यह संपत्ति गैंगस्टर रविंद्र निषाद के नाम पर दर्ज थी, जिसे उसने अपराध से कमाए धन से खरीदा था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार
रविंद्र निषाद का आपराधिक रिकॉर्ड
रविंद्र निषाद,जो चकरा अव्वल, हर्बट बंधा का निवासी है, एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। थाना कैंट, राजघाट, खजनी और बेलीपार में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट और धमकी जैसे मामले दर्ज हैं। वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट (मुअसं 265/2023) के तहत भी उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
पुलिस की टीम ने दिखाई मुस्तैदी
इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रीवर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी की देखरेख में टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसमें पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन और देवेंद्र यादव के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी राम कुमार गुप्ता, योगेंद्र चौबे और रजत वर्मा शामिल रहे।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में इनामी मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
थाना तिवारीपुर, राजघाट और कोतवाली की पुलिस टीमें भी इस अभियान का हिस्सा थीं।
गोरखपुर पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।