फतेहपुर में लूटपाट कर आतंक! अपराधियों पर पुलिस की नकेल, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में खुलेआम लूट की घटनाओं से दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर जिले में लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। असामाजिक गतिविधियों में लिप्त इन अपराधियों के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिले में अपराध पर नियंत्रण और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

शिकायत करने से भी डरते थे लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। इनका आतंक इतना था कि आम लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरते थे। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत पुलिस ने इन अपराधियों द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित सम्पत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | जाफरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 15 लाख की चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  तारकेश्वर राय के अनुसार अपराधियों पर नकेल कसने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि जिले में अपराध मुक्त माहौल सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस की अपील

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

फतेहपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और बिना किसी झिझक के अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस प्रशासन का यह कदम समाज में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने और जनता में विश्वास बहाल करने के लिए उठाया गया है।










संबंधित समाचार