पीएम मोदी: पिछले 5 सालों में दोगुना हुआ व्यापार

डीएन संवाददाता

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गांधीनगर में रहे। उन्होंने गांधीनगर में अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक की 42वीं सालाना बैठक का उद्घाटन किया।

नरेंद्र मोदी,  प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री


गांधीनगर: गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक की 42वीं सालाना बैठक का उद्घाटन किया। गांधीनगर के महात्मा मंदिर सेंटर में आयोजित बैठक में पीएम ने बोला कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद अफ्रीकन देशों से भारत का व्यापार बढ़ा है।

यह भी पढ़ें | रेलवे के जीएम और डीआरएम ने किया बलरामपुर में स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण

पिछले 15 सालों में भारत और अफ्रीका के बीच व्यापार में भारी बढ़ोतरी हुई है और पिछले 5 सालों में व्यापार दोगुना हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका के साथ शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर भारत को गर्व है।

इससे पहले सोमवार को दो दिवसीय दौरे के तहत पीएम गुजरात के कांडला पहुंचे और उन्होंने पोर्ट के ओवरब्रिज के साथ 900 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कांडला पोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल पोर्ट करने का भी सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें | मोदी ने भारतीय नववर्ष पर लोगों को शुभकामनाएं दी










संबंधित समाचार