Chhattisgarh: माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश होकर नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों ने तीन भरमार बंदूक और एक बारूदी सुरंग के साथ सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

गर्ग ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पुंदाग, पचफेड़ी, चुनचुना और पिपरदाबा गांव के निवासी हैं और वे नक्सली नेताओं से जुड़े़ हुए थे।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश होकर तथा जंगल की कठिनाइयों से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले के सामरीपाठ थानाक्षेत्र अंतर्गत पुंदाग और भूताही मोड़ गांव में सुरक्षा बलों का शिविर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि साथ ही नक्सल क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पूर्व में सात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया था।










संबंधित समाचार