दिल्ली की रामलीलाओं में जी20 सम्मेलन से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर की झलक मिलेगी

इस साल दिल्ली की रामलीलाएं न केवल भव्यता और सौंदर्यशास्त्र के मामले में समृद्ध होंगी, बल्कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति तक की ‘थीम’ पर आधारित होंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 October 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: इस साल दिल्ली की रामलीलाएं न केवल भव्यता और सौंदर्यशास्त्र के मामले में समृद्ध होंगी, बल्कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति तक की 'थीम' पर आधारित होंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में रामलीला समितियां तैयारी कर रही हैं। दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए आधी रात तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हर साल लाल किला मैदान में रामलीला का आयोजन करने वाली लवकुश रामलीला समिति के अनुसार यहां फिल्मों और टेलीविजन की हस्तियां हर साल की तरह अहम किरदार अदा करेंगी। समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लवकुश रामलीला समिति लाल किला मैदान पर तीन मंजिला मंच बनाएगी। मंच के शीर्ष पर काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति बनाई जाएगी। वाराणसी, मथुरा, राजस्थान और हरियाणा के कुशल कारीगर इसे तैयार कर रहे हैं।’’

कुमार ने बताया कि कई अभिनेताओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि टीवी कलाकार गगन मलिक भगवान राम का किरदार निभाएंगे, वहीं हरियाणा की अभिनेत्री कविता जोशी सीता बनेंगी।

कुमार ने कहा कि ‘सूर्यवंशम’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए मशहूर मुकेश ऋषि रावण की भूमिका अदा करेंगे।

त्रिनगर स्थित श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी इस बार जी20 सम्मेलन की सफलता की थीम लेकर चल रही है। समिति करीब 60 लाख रुपये के बजट के साथ 15 से 24 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन करेगी।

इसके अलावा नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा में केशव रामलीला समिति ने भारत मंडपम की प्रतिकृति बनाने की योजना तैयार की है।

समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि यहां दर्शकों के सेल्फी खींचने के लिए नटराज की एक मूर्ति भी लगाई जाएगी।

 

Published : 
  • 13 October 2023, 6:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement