Uttar Pradesh: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में लावारिस बैग मिलने से मची सनसनी, जब बैग खोला तो लोग हो गए हैरान

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली से जयनगर बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में कानपुर सेंट्रल पर एक लावारिस बैग मिला। जब अधिकारियों ने बैग खोला तो उसके अंदर का सामान देख हर कोई हैरान हो गया था। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिला लावारिस बैग
मिला लावारिस बैग


कानपूरः कानपुर सेंट्रल स्टेशन में एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जब रूकी तो ट्रेन में बैठे यात्रियों ने लाल रंग का बैग लावारिस हालत में देखा और इसकी सूचना जीआरपी को दी।

सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंचे जीआरपी और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बैग को कस्टडी में लेकर जब उसे खोला तो सबके सब हैरान रह गए थें। पूरा बैग नोटों से भरा हुआ था। बैग में बड़ी मात्रा में नई करेंसी थी।

नोटों से भरा हुआ था बैग 

बता दें कि नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोविड स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सोमवार रात 9:15 पर चली और देर रात 2:51 पर कानपुर सेंट्रल पहुंची। इसी दौरान पैंट्रीकार के कर्मचारियों ने रेलवे अफसरों को ट्रेन में लाल रंग का ट्रॉली बैग काफी देर से पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम वहां पहुंची और स्कैनिंग करने के बाद जीआरपी ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डीप्टी सीटीएम का कहना है कि उस बैग में कितना कैश था, उसे काउंट नहीं किया गया है। इसकी जांच जीआपी और इनकम टैक्स विभाग करेगा। सेंट्रल स्टेशन पर नोटों से भरे बैग को हवाला का रुपया भी बताया जा रहा है। जीआरपी इसकी जांच हवाले से जोड़कर भी करेगी। 










संबंधित समाचार