Crime in Haryana: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 लड़कियों सहित 11 लोग धरे
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने गुरुवार को एक कॉल सेंटर में छापेमारी कर बड़ा खुलाशा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव स्थित एक कांप्लेक्स में चल रहे कॉल सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कॉल सेंटर में बैठकर ऑनलाइन सेक्सुअल हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 4 महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से दो लैपटाप, चार मोबाइल फोन व दवाइयां बरामद की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध साइबर थाने में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया ।
कॉल सेंटर डूंडाहेड़ा गांव स्थित एक कांप्लेक्स में चल रहा था। इस कॉल सेंटर के संचालक अमनदीप व रणजीत थे।
आरोपियों की पहचान मुंबई के मालबार हिल रोड निवासी अमनदीप, दिल्ली के महिपालपुर निवासी रणजीत, कापसहेड़ा निवासी राशिका, कुतुब विहार फेस दो निवासी ईशा, बिजवासन निवासी सोनाली, नजफगढ़ निवासी मेघा, बिहार के कटिहार निवासी मोहम्मद कासिम, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती निवासी प्रत्यूष, प्रतापगढ़ निवासी सुशील, फतेहपुर निवासी बृजेश शर्मा, फिरोजाबाद निवासी अनूप के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, 6 फरार
ऑर्डर करने पर भेजते थे नकली सामान
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक पेज पर विज्ञापन डालते थे। जब लोग इन्हें फोन कर आर्डर देते थे तो ये पैसा लेकर ऑर्डर में नकली सामान भेज देते थे।
साइबर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को डूंडाहेडा गांव स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे ऑफिस से चार युवतियों समेत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पिछले 9 से 10 महीनों से यह कॉल सेंटर संचालित कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। संचालक काम पर रखे गए अन्य आरोपियों को 18 से 20 हजार रुपये की सैलरी और ज्यादा सेल करने पर बोनस भी भी देते थे। कॉल सेंटर से दो लैपटाप, चार मोबाइल फोन व दवाइयां बरामद की गईं।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर थाना पश्चिम पुलिस को सूचना मिली थी कि डूंडाहेड़ा गांव स्थित कॉम्प्लेक्स के एक ऑफिस से फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। यहां बुधवार रात छापेमारी की गई। यहां 11 लोग काम करते पाए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर साइबर थाने में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: