Crime in UP: मेरठ में सिरफिरा थप्पड़बाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, महिलाओं में थी दहशत

डीएन ब्यूरो

यूपी के मेरठ में पुलिस ने रविवार को राहगीरों को परेशान करने वाले थप्पड़बाज को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सनकी थप्पड़बाज आया पुलिस की गिरफ्त में
सनकी थप्पड़बाज आया पुलिस की गिरफ्त में


मेरठ: स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों को थप्पड़ मारने वाले सिरफिरा आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सनकी युवक को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी को बरामद कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान कपिल के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार जनपद के नौचंदी थाना क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में काफी दिनों से एक स्कूटी सवार थप्पड़बाज की दहशत बनी हुई थी। स्कूटी सवार थप्पड़बाज तेजी से आता था और पीछे से राहगीरों को थप्पड़ मारकर फरार हो जाता था। इसका एक सीसीटीवी भी दो दिन पहले आया था। जिसमें आरोपी ने एक बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को थप्पड़ मारा था। थप्पड़ इतनी तेजी से मारा गया था कि रिटायर्ड अधिकारी जमीन पर गिर कर घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस कई दिनों से इस थप्पड़बाज की तलाश में थी। जिसके बाद 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आखिरकार गिरफ्तारी कर ली गई। 

बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन का शिकार है। साथ ही उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है। इसी वजह से उसके मन में जो आता है, वह करने लगता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार