Crime In UP: बरेली में रंगे हाथ पकड़े गए चार तस्कर, करोड़ों का अफीम बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की बरेली इकाई ने करीब दस किलोग्राम अफीम के साथ शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बरेली: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की बरेली इकाई ने करीब दस किलोग्राम अफीम के साथ शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि झारखंड के एक तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पिछले दिनों गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार की देर रात एसटीएफ टीम ने अलीगंज पुलिस की मदद से बिहारीपुर मोड़ पर जांच के दौरान कार से जा रहे चार तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपनी पहचान अतुल वर्मा और कुंवरापाल उर्फ केपी निवासी आंवला (बरेली) तथा बलराम हस्सा और सुफल हस्सा निवासी खूंटी (झारखंड) बतायी।

उन्होंने बताया कि चारों तस्करों के कब्जे से नौ किलो 760 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अफीम झारखण्ड राज्य के खूंटी जिले से लाकर बरेली व आस-पास के जिलों व पंजाब में आपूर्ति करते हैं। तस्कर कार से यह अफीम पंजाब बेचने जा रहे थे।










संबंधित समाचार