Road Accident: तालाब में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले मंडल के मोरवापल्ले गांव में गुरुवार को एक कार के पुलिया से टकराने के बाद सिंचाई टैंक में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कडप्पा: अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले मंडल के मोरवापल्ले गांव में गुरुवार को एक कार के पुलिया से टकराने के बाद सिंचाई टैंक में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंग रेड्डी अपनी पत्नी मधुलता और दो बच्चों कुशिता रेड्डी और देवांश रेड्डी साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए पालमनेरु जा रहे थे। रास्तेे में कार पुलिया से टकराने के बाद सिंचाई के टैंक में जा गिरी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: झांसी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
मृतक परिवार निम्मनपल्ले मंडल के रेड्डीवरिपल्ले गांव का रहने वाला था। कार को तालाब से बरामद कर लिया गया है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मदनपल्ली के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। (यूनिवार्ता)
यह भी पढ़ें |
Bihar: पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी गाड़ी, 8 लोगों की डूबकर मौत