Uttar Pradesh: झांसी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

डीएन ब्यूरो

झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की कथित तौर पर खेत के पास स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत


झांसी:  उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की कथित तौर पर खेत के पास स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुरसराय थाना क्षेत्र के अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सिंगरा गांव निवासी सुदेश कुमार परिहार का 11 वर्षीय पुत्र योगेश पड़ोस में रहने वाले अरविंद (9) के साथ बृहस्पतिवार शाम घूमने निकला था और इस दौरान दोनों गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के लिए उतर गए थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

तिवारी के मुताबिक, देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर उनके कपड़े तालाब किनारे पड़े हुए मिले।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए। कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी के बाराबंकी में छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में भीषण संघर्ष, इस तरह हुई आरोपी मौत

उधर, लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (भाषा)










संबंधित समाचार