यूपी में दर्दनाक हादसा, गोंडा में 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान, गांव-क्षेत्र में मातम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे में एख ही परिवार के 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव-क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन की टीम
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन की टीम


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर को हुए हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है। यहां एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चों की जान एक-दूसरे को बचाने में गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 साल के बीच की थी। पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों ने तालाब से पांचों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है।

इसी तालाब में डूबे में पांचों बच्चे

यह हृद्यविदारक गोंडा जिले के खोण्डारे थाना छेत्र के रसूलपुर गांव में हुआ। बताया जाता है कि गांव के तालाब से मिट्टी निकालने का काम हो रहा था। पहले एक बच्चा पहले तालाब में गिर गया और फिर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी बच्चे एक-एक करके तालाब में डूब गए। तालाब में डूबने पांचों बच्चों की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बदायूं में सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, डूबने से मौत

सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से 5 बच्चों को शवों को तालाब से निकाल लिया है। एसपी समेत पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। एसपी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें | यूपी में दर्दनाक हादसा: अमरोहा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत, खेल-खेल में गई जान

इस हादसे की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव-घर में मातम छाया हुआ है।  










संबंधित समाचार