Uttar Pradesh: बदायूं में सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में हमलावर सांड से बचने के लिए तालाब में कूदे एक किसान की डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


बदायूं: बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में हमलावर सांड से बचने के लिए तालाब में कूदे एक किसान की डूबने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दातागंज के उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात सलेमपुर गांव में छुट्टा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत जा रहे किसान शिवदयाल (55) पर सांड ने हमला कर दिया। उससे बचने के लिए किसान पास में ही स्थित एक तालाब में कूद गया लेकिन गहरे और ठंडे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में मंदिर में दीये जलाने जा रहे बुजुर्ग को सांड ने पटक कर मार डाला

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब शिवदयाल घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। इस दौरान तालाब में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के लिए राजस्व टीम को भी मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक किसान के परिजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बदायूं और सिद्धार्थनगर में पांच नाबालिगों की डूबने से मौत, घर-गांव में पसरा मातम










संबंधित समाचार