Gujarat: पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास पटाखों के एक गोदाम में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पटाखों के गोदाम में लगी आग
पटाखों के गोदाम में लगी आग


अरवल्ली: गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास पटाखों के एक गोदाम में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अरवल्ली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि घटनास्थल से चार मजदूरों के जले हुए शव बरामद हुए।

यह भी पढ़ें | गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, धमाके के बाद कारखाने में लगी आग, दो लोगों की मौत, 12 झुलसे

वहीं, स्थानीय दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई और गांधीनगर तथा हिम्मतनगर नगरपालिकाओं की टीम की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | गुजरात: भरूच में पटेल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया, 'आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।'

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अधिकारियों को यातायात अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा।










संबंधित समाचार