कानपुर: नशीला स्प्रे सुंघाकर लूटने वाले 4 शातिर गिरफ्तार
कानपुर में एसी कोच में यात्रियों को नशीला स्प्रे सुंघाकर लूट करने वाले 4 शातिरों को जीआरपी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर: एसी कोच में यात्रियों को नशीला स्प्रे सूुंघाकर लूटने वाले एक अन्तर्ज्यीय गैंग के 4 शातिरों को जीआरपी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है। इन शातिरों के पास से 20 हजार की नगदी समेत आधा दर्जन आई फोन व कीमती सामान बरामद हुए।
ऐसी कोचों में देते थे वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें |
कानपुर: एसी कोच में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार
रविवार को जीआरपी को सूचना मिली कि सिटी साइड रेलवे स्टेशन के पास वाले मन्दिर के आसपास कुछ संदिग्ध युवक मौजूद हैं। जिसके बाद जीआरपी के टीम ने घेराबंदी कर वहां मौजूद 4 शातिर युवकों को धर दबोचा। जिन शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके नाम - शिवम, मो. नदीम, सोनू और आदर्श है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरोह
इन शातिरों के पास से 5 महंगे मोबाइल, करीब 20 हज़ार रुपये नगदी, 300 ग्राम डायजफाम बरामद हुआ है। पूछताछ में इन शातिरों ने बताया कि हम सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में ऐसी कोच में रेज़र्वेशन करवाकर चढ़ जाते थे। जिसके बाद यात्रियों को अपनी बातों में उलझाते हुए उन को नशीला स्प्रे सूंघा दिया करते थे। जब यात्री बेहोशी की हालत में हो जाता था उसके बाद उसका जो भी सामान मिलता था, उसे चुरा कर अगले स्टेशन या बीच आउटर में उतरकर फरार हो जाया करते थे।
पुलिस ने बताया कि ये 4 शातिर फिर से घटना को अंजाम देने वाले थे इसी बीच जीआरपी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इन सभी पर कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।