Medical Emergency: एअर इंडिया के विमान में दिल्ली के लिये भरी थी उड़ान, बीच आसमान से लौटी मेलबर्न, जानिये पूरा मामला
एअर इंडिया की दिल्ली आने वाली एक उड़ान रविवार सुबह एक घंटे से अधिक समय की यात्रा के बाद चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण मेलबर्न लौट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: एअर इंडिया की दिल्ली आने वाली एक उड़ान रविवार सुबह एक घंटे से अधिक समय की यात्रा के बाद चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण मेलबर्न लौट गई।
उड़ान संख्या एआई 309 ने अस्वस्थ यात्री और उसके परिवार के सदस्यों को विमान से उतारने के बाद फिर से उड़ान भरी और बाद में रात लगभग साढ़े नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।
यह भी पढ़ें |
Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सभी यात्रियों की मौत
अधिकारी ने कहा कि एक यात्री अस्वस्थ महसूस कर रहा था और विमान पर मौजूद एक डॉक्टर ने सुझाव दिया कि यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।
अधिकारी ने कहा, चूंकि यह चिकित्सीय आपात स्थिति थी इसलिए एक घंटे तक की यात्रा के बाद उड़ान मेलबर्न लौट गई।
यह भी पढ़ें |
एयर इंडिया के विमान में बिच्छू ने महिला यात्री को काटा, जानें पूरा मामला