झारखंड में हुए सड़क हादसों में CISF के दो जवान समेत पांच लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

झारखंड के रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी।

रामगढ़ सड़क हादसे में CISF के दो जवानों की मौत
रामगढ़ सड़क हादसे में CISF के दो जवानों की मौत


रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पतरातू में एनटीपीसी-जेवी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) में तैनात सीआईएसएफ के दो कर्मियों को सोमवार रात एक वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मृतक सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है जिनकी उम्र 30 साल थी।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार