महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा जिलों के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आकाशीय बिजली (फाइल)
आकाशीय बिजली (फाइल)


गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा जिलों के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास के मुताबिक भंडारा जिले के निलज गांव में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे 14 महिलाएं धान के खेत में काम कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उनमें से दो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं।

अभिषेक नामदास ने बताया कि वच्चला बावनथड़े और लता गड़वे, दोनों की उम्र 55 वर्ष थी, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायल हुईं तीन महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में मोहाड़ी तहसील के बोंदरी गांव में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि गोंदिया में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।

इस बीच, महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में शुक्रवार शाम 50 वर्षीय एक व्यक्ति उफनाए नाले में डूब गया। जबकि यहां एक अलग घटना में भारी बारिश के बीच एक घर की दीवार गिर गई।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पीड़ित शांताराम वायदा (50) खाने का कुछ सामान लेने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

 










संबंधित समाचार