महाराष्ट्र: भायंदर में इमारत ढही, एक की मौत, चार घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पूर्वी भायंदर में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पूर्वी भायंदर में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मीरा-भायंदर नगर निकाय के आपदा प्रकोष्ठ की प्रमुख मनश्री म्हात्रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भायंदर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित यह इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी और खतरनाक घोषित की गई थी।

घटना पूर्वाह्न 11:30 बजे हुई। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

म्हात्रे ने बताया कि राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियों और जिला आपदा प्रकोष्ठ के 54 कर्मियों को तैनात किया गया।

उन्होंने कहा कि चार लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि मलबे को हटाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा दल को एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान दुर्गा अवधेश राम (45) के रूप में हुई है जो भायंदर स्टेशन पर जूते पॉलिश करने का काम करता था।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान: भारी बारिश के बाद इमारत की दीवार गिरने से 11 श्रमिकों की मौत, छह घायल

म्हात्रे ने बताया कि नगर निकाय ने पहले ही इमारत के निवासियों को हटा दिया था क्योंकि इसे खतरनाक घोषित किया गया था, लेकिन भूतल पर कुछ दुकानें थीं।

 










संबंधित समाचार