महाराष्ट्र : नासिक में पेड़ से टकरायी बस, दो लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक जिले में राज्य परिवहन की बस शुक्रवार को एक पेड़ से टकरा गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पेड़ से टकरायी बस (फाइल)
पेड़ से टकरायी बस (फाइल)


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में राज्य परिवहन की बस शुक्रवार को एक पेड़ से टकरा गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर चांदवड तालुक के मातेवाडी शिवार में हुई।

उन्होंने बताया कि बस 13 यात्रियों के साथ सप्तश्रृंगी गड से मनमाड़ जा रही थी जब चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी।

अधिकारी ने बताया कि बस कंडक्टर सारिका युवराज लाहिरे (40) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बस में सवार संगीता भागवत खैरनार (40) की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत गंभीर है और उनका नासिक जिला सिविल अस्पताल में उपचार हो रहा है।

अधिकारी ने बताया कि चांदवाड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।










संबंधित समाचार