ठाणे में गोदाम में आग लगने से पैकेजिंग सामग्री नष्ट, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक गोदाम में आग लगने से वहां रखी पैकेजिंग सामग्री जलकर नष्ट हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक गोदाम में आग लगने से वहां रखी पैकेजिंग सामग्री जलकर नष्ट हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग सोमवार को रात करीब 11 बजे लीग थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गोदाम ठाणे स्टेशन के पास मुख्य बाजार में स्थित है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आग लगने से एक फैक्टरी जलकर नष्ट हुई

सावंत के मुताबिक, सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं और मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे तक इस पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि आग में गोदाम में रखी प्लास्टिक और पैकेजिंग सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: गैस कटर से एटीएम काट रहे थे चोर, आग भड़कने से जानिए कितने लाख रुपए हुए स्वाह

 










संबंधित समाचार