Road Accident in Fatehpur: कोहरे में भिड़े ट्रक-ट्रैक्टर तो सामने आया हैरान करने वाला ये मंजर
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ के दौरान हाईवे पर प्रशासन की सतर्कता के बावजूद एक बड़ी दुर्घटना हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ के दौरान हाईवे पर प्रशासन की सतर्कता के बावजूद एक बड़ी दुर्घटना हो गई। मुरादीपुर ओवरब्रिज के पास कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर कोहरे में ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए, जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। दुर्घटना बृहस्पतिवार की है, जब आउट साइड जा रहे ट्रैक्टर से कानपुर की तरफ से आ रहा ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
तांत्रिक का चक्कर का पड़ा भारी, खजाने के लालच में हो गया बड़ा काम
ट्रैक्टर चालक जोरान्सी (58) ग्राम शिवपुर थाना किशुनपुर, फतेहपुर का निवासी हैं। जो गंभीर रूप से घायल हो गए। उसका कंधा टूट गया है। आसपास के होटल कर्मचारियों की मदद से घायल को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया। जहां से हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
कल्यानपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि महाकुंभ के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हाईवे पर आउट साइड वाहनों का संचालन कैसे हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह