फतेहपुर: बहुआ ब्लाक प्रमुख की जंग में अविश्वास प्रस्ताव स्थगित, फूलमती ही रहेंगी ब्लाक प्रमुख

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में बहुआ ब्लाक प्रमुख की जंग में अविश्वास प्रस्ताव स्थगित होने से सपा में जीत की लहर। फूलमती ही ब्लाक प्रमुख रहेंगी।

जीत की खुशी मानते सत्ता पक्ष के लोग
जीत की खुशी मानते सत्ता पक्ष के लोग


फतेहपुर: बहुआ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही खींचा तानी में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग होनी थी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव रखने वाला विपक्ष आज बहुआ ब्लाक ही नहीं आया। जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।

बता दें कि बहुआ ब्लाक में कुल 85 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। सवा साल पहले हुए चुनाव में सपा की फूलमती ने 85 में से 48 सदस्यों का समर्थन हासिल कर सत्ता में काबिज हुई थी। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार रही वैशाली शिवहरे के पास 37 क्षेत्र पंचायतों का समर्थन था। जून 2017 में वैशाली शिवहरे ने 60 सदस्यों का शपथ पत्र देकर अविश्वास जाहिर किया था।

जानकारी के मुताबिक ये चुनाव सपा बनाम भाजपा का लग रहा था, जिसमें भाजपा के सदर विधायक विक्रम का संरक्षण बताया जा रहा था। लेकिन पूरी कवायद में भाजपा के किसी नेता और संगठन की हिस्सेदारी न होने से कुर्सी की खिंचा तानी का रंग फीका पड़ गया। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के दिनेश वाजपेयी ने साफ कर दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सदर उपजिलाधिकारी को कार्य सौंपा था जिसके लिए सोमवार को बहुआ ब्लाक में चर्चा होनी थी और वोटिंग की स्थिति में जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी को नियुक्त किया गया था।










संबंधित समाचार