फतेहपुर: जातिगत आरक्षण का फूंका पुतला, नारेबाजी और प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

जातिगत आरक्षण के विरोध में आज यहां कई लोगों ने मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि आरक्षण केवल गरीब और जरूरतमंद को मिलना चाहिये, जाति के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिये। पूरी खबर..



फतेहपुर: जातिगत आरक्षण के विरोध में फतेहपुर के नहर कालोनी में भारी संख्या में सवर्णों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। जातिगत आरक्षण विरोधी मंच के बैनर तले इकट्ठे हुए कई संगठनों के पदाधिकारियों ने एक सुर में सुर मिलाते हुए देश से जातिगत आरक्षण की समाप्ति की मांग को लेकर अपनी आवाज को बुलन्द किया। 

 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर जिले में शिक्षक की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए जातिगत आरक्षण विरोधी मंच के सचिव रूपम मिश्रा ने कहा कि यदि इस आरक्षण व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो जिस तरीके से कांग्रेस का हाल हुआ है, वही हाल भाजपा का भी होगा। उन्होंने आगे कहा कि देश में एक ऐसी पार्टी राज करेगी जो आरक्षण का खुले तौर पर विरोध करके इसे पूर्णतः बन्द करेगी। 

 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शौच करने गई महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर लाठी डंडों पर पीटा










संबंधित समाचार