Crime in Fatehpur: दुधमुंही बच्ची की मां ने फांसी लगाकर दी जान, पति भी था घर में मौजूद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बैरागी का पुरवा पावर हाउस मोहल्ले में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजकुमार व दीपमाला की फाइल फोटो
राजकुमार व दीपमाला की फाइल फोटो


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बैरागी का पुरवा पावर हाउस मोहल्ले में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान 30 वर्षीय दीपमाला के रूप में हुई, जो कौशांबी के आयुष्मान केंद्र में कार्यरत थी।

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब पति राजकुमार बाजार गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा, जहां पत्नी को फांसी के फंदे से लटका पाया।  

8 माह की बच्ची की परवरिश को लेकर थी तनाव में

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने किशोर को क्यों लिया हिरासत में?

मृतका के पति रामप्रताप विजयीपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि सुबह रोजमर्रा की तरह दिनचर्या शुरू हुई थी। उनकी पत्नी ने उन्हें स्कूल न जाने को कहा था, जिस पर उन्होंने छुट्टी लेने की बात कही।

शाम को वह बाजार गए थे, लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दीपमाला फंदे से लटकी मिली।  

सूत्रों के अनुसार दीपमाला अपनी 8 माह की बच्ची की परवरिश को लेकर तनाव में थी। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।  

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से हड़कंप, तीन लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मृतका के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।










संबंधित समाचार