Crime in Fatehpur: फतेहपुर में बदमाशों का तांडव, घर पर धावा बोल किया कब्जा, जानिये ये डरावनी घटना
फतेहपुर के कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ले में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर में जमकर तांडव मचाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ले में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर पर हमला कर कब्जा कर लिया।आरोपियों ने गृहस्वामी कुसमा देवी और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया और सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया।
गृहस्वामी कुसमा देवी के बेटे विजय ने बताया कि गुरुवार देर शाम बदमाश घर में घुस आए और लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने बड़े भाई आनंद की बेटी शिवानी को धक्का देकर गाली-गलौज की। घर में चीख-पुकार मचने पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में सामने आया अनोखा मामला, डीजे कारोबारी के साथ जानिये कैसे हुई टप्पेबाजी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना के दौरान सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने हमले का वीडियो बनाना शुरू किया। हमलावरों ने वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षिकाओं ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस आते ही सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
पीड़िता कुसमा देवी ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सतनरैनी में चल रहे धरना-प्रदर्शन से लौटने के बाद मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना