Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर को मिली 39 नई एंबुलेंस की सौगात, मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में फतेहपुर जिले को 39 नई एंबुलेंस की सौगात मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर को मिली 39 नई एंबुलेंस की सौगात, मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

फतेहपुर: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में फतेहपुर जिले को 39 नई एंबुलेंस की सौगात मिली है। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने और आपातकालीन स्थितियों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इन नई एंबुलेंस को सेवा में शामिल किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने हरी झंडी दिखाकर इन सभी एंबुलेंस को आम जनता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल को जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

सेवा की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार

108 और 102 सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती इन 39 एंबुलेंस में से 21 एंबुलेंस 108 आपातकालीन सेवा और 18 एंबुलेंस 102 जननी सुरक्षा सेवा के तहत भेजी गई हैं। पुरानी एंबुलेंस को हटाकर इन नई गाड़ियों को शामिल किया गया है, जिससे सेवा की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार होगा।

 चिकित्सा सेवाओं को मिलेगी मजबूती

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन एंबुलेंस के जरिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। इस पहल से जिले की स्वास्थ्य प्रणाली और अधिक कुशल बनेगी।

Exit mobile version