भीषण आग से टेंट व्यवसायी को लाखों का नुकसान, प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर रमसगरा गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग से टेंट का सारा सामान जला
आग से टेंट का सारा सामान जला


फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रामसागरा गांव में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां रखा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

यह भी पढ़ें | Weather Update: फतेहपुर में मौसम में बदलाव, तेज आंधी और बारिश से किसान परेशान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  आग की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये के टेंट व अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे। इस घटना से टेंट व्यवसायी गहरे सदमे में है, क्योंकि इसी व्यवसाय से उसके परिवार की आजीविका चलती थी। भारी नुकसान के कारण उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। विभागीय अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में हैं। ग्रामीणों और दमकलकर्मियों की तत्परता के कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन इस आग ने पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है। अब परिवार प्रशासन से मुआवजे का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur Suicide: युवक ने घर में लगाई फांसी, मौत से गांव में शोक की लहर

 










संबंधित समाचार